हम जानेंगे, “नागिनी सीरियल के बाद अब The Bhootnii पर आएगी नजर” साल 2024 में बहुत सी हॉरर फिल्म की सफलता के बाद आज मौनी रॉय की हॉरर मूवी The Bhootnii की घोषणा हो चुकी है|
Sanjay Dutt’s next film ‘The Bhootni’ will be released on this date
आज संजय दत्त और मोनी रॉय की आने वाली हॉरर फिल्म के शीर्षक ‘द भूतानी’ की घोषणा हुई है, जिसका टीज़र भी शेयर किया गया है| ‘द भूतानी’ में हॉरर और कॉमेडी के साथ साथ उच्च ऑक्टेन एक्शन देखने को मिलेगा| ‘द भूतानी’ में पलक तिवारी, सनी सिंह, बेयुनिक और आसिफ खान का भी अहम किरदार में है| फिल्म के पहले झलक वीडियो में संजय दत्त भूत पकड़ने वाले का किरदार निभा रहे है, वही मोनी रॉय और पलक तिवारी का डरवाने भूत के किरदार में नज़र आ रहे है|
‘द भूतानी’ फिल्म थिएटर में 18 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है| फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है और जिसका निर्माण दीपक मुकुट और संजय दत्त द्वारा सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स किया है| फिल्म का सह-निर्मित हुनर मुकुट और मान्यता दत्त द्वारा किया गया है और संगीत ICONYK, शब्बीर अहमद, मुकुंद सूर्यवंशी ने दिया है|
2024 हॉरर फिल्मों की सफलता
साल 2024 को शैतान, स्त्री 2, भूल भुलैया 3 और डेमोनाइट कॉलोनी 3 इस सूची शामिल है| साल 2024 को स्त्री 2 ने 874.58 करोड़ की कमाई की थी, जो भारत में हॉरर की सबसे सफल मूवी बन चुकी है| उसके अलावा शैतान ने 211.06 करोड़, भूल भुलैया 3 ने 389.28 करोड़ की कमाई की थी| इसके अलावा साउथ सिनेमा में भी डेमोनाइट कॉलोनी 3, अरनमनई 4 सफल मूवी है|
Read More
- 5 films that showcase Naga Chaitanya’s talent
- Samyuktha Menon: संयुक्ता मेनोन Sharwa37 मे दीया और BSS12 में समीरा के किरदार में नजर आएगी
- List of upcoming films in the Prasanth Varma Cinematic Universe (PVCU)
- सैफ अली खान द्वारा निभाए गए उल्लेखनीय खलनायक का किरदार
- Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: क्या ‘सिंघम अगेन’ फिर स्थगित होगी?
- उपेन्द्र के पूरे भारत में UI की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है
- Shaitaan 2: बॉलीवुड में एक नया हॉरर यूनिवर्स निर्मित हो रहा है
- कौन है राधिका आप्टे के पति बेनेडिक्ट टेलर?
- जान्हवी तारीख से राम चरण के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।
- OTT Release: इस हफ्ते जनवरी तक रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज
- 7th February Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर प्रतिस्पर्धा, जिसमें पुनः रिलीज फिल्में भी शामिल है