Sanam Teri Kasam Re-Release: From cinematic failure to huge success

हम जानेंगे, “Sanam Teri Kasam Re-Release: From cinematic failure to huge success” हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम फ्लॉप होने के बाद अब सफल हो चुकी है, दोबारा रिलीज़ में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है|

Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office Collection

सनम तेरी कसम ने दुबारा रिलीज़ में तुम्बाड के 38 करोड़ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 50 करोड़ की कमाई कर ली है| ‘सनम तेरी कसम’ 25 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने पहले रिलीज़ में 16.03 करोड़ की कमाई की थी, जो बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप साबित हुई थी| 2016 के बाद अब 2025 में 7 फरवरी को दुबारा रिलीज़ हुई थी| फिल्म ने दोनों रिलीज़ में कुल 66.03 करोड़ की कमाई करके ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है| हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम की सफलता के बाद एक और रोमांटिक फिल्म ‘दीवानियत’ की घोषणा हो चुकी है|

7 फरवरी को रिलीज हुई फिल्मों में से किसने मारी बाज़ी
Image credit: Twitter

इस दुबारा रिलीज़ की सूची में गिल्ली ने 32.50 करोड़, ये जवानी है दीवानी ने 26.75 करोड़ मौजूद है| फिल्म में भावनात्मक प्रेम कहानी इंदर लाल परिहार एवं सरस्वती “सरू” के बीच की है, जिसको प्रशंसक दोबारा रिलीज़ में थिएटर में शानदार प्रतिकिर्या दी है| सनम तेरी कसम ने ओटीटी पर अमेज़न प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा, ज़ी5 पर रिलीज़ होती है|

फिल्म का निर्देशन और लेखन राधिका राव, विनय सप्रू द्वारा, निर्माता दीपक मुकुट, भूमिका गोंदलिया द्वारा झूम झूम प्रोडक्शंस, सोहम रॉकस्टार प्रोडक्शंस के तहत किया गया है। फिल्म में हर्षवर्द्धन राणे, मावरा होकेन, मनीष चौधरी, प्युमोरी मेहता घोष, दिव्येता सिंह, मुरली शर्मा और अन्य कलाकार मौजूद है| छायांकन चिरंतन दास ने किया है, और संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है|

 

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पवन कल्याण की अखिल भारतीय फिल्म की नई रिलीज तिथि आई सामने सबसे हिंसक भारतीय फिल्मों की सूची, हॉलीवुड की फिल्म देखना भूल जाओगे इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म नादानियां का बैकलैश का सामना हुआ सोनम बाजवा ने ‘दीवानियत’ के लिए हर्षवर्धन राणे के साथ काम किया है Bollywood movies based on true stories on Netflix, जरूर देखे