Shaitaan 2: बॉलीवुड में एक नया हॉरर यूनिवर्स निर्मित हो रहा है
Image credit: devgn films/twitter

हम जानेंगे, “Shaitaan 2: बॉलीवुड में एक नया हॉरर यूनिवर्स निर्मित हो रहा है |” मैडॉक सुपरनैचरल यूनिवर्स के बाद पैनोरमा स्टूडियो भी एक यूनिवर्स को निर्माण कर रहे है | 2024 में आई पैनोरमा स्टूडियो की शैतान एक सुपरहिट साबित हुई थी|

शैतान सीक्वल पर काम

शैतान की सफलता के बाद अब शैतान 2 पर काम चल रहा है, जो अभी विकास के चरण में चल रहा है | Newsbytes के हिसाब से शैतान को एक में नहीं दो भाग का सीक्वल रिलीज़ होने वाले है| शैतान 2 के बारे में अभी तक कोई कलाकार आदि की खबर सामने नहीं आई है | शैतान में अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका, जानकी बोदीवाला, अंगद राज आदि शामिल थे| 60 करोड़ में बनी शैतान ने 211 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है| शैतान फिल्म गुजराती फिल्म वश का आधिकारिक रीमेक है, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाई पर शैतान ब्लॉकबस्टर साबित हुई। प्रशंसकों की तरफ से शैतान की कहानी के साथ साथ कलाकारों के काम को पसंद किया गया था|

Shaitaan 2: बॉलीवुड में एक नया हॉरर यूनिवर्स निर्मित हो रहा है
Image credit: devgn films/twitter

तुर्की हॉरर फिल्म का रीमेक

Newbytes के अनुसार, पैनोरमा स्टूडियो ने तुर्की की हॉरर फिल्म डब्बे की अधिकार खरीद लिए है, जिसको यूनिवर्स के तहत डब्बे का हिंदी में रीमेक किया जा सकता है| डब्बे साल 2006 में आई सुपरनैचरल डरावनी फिल्म के काफी सीरीज डब्बे 2 (2009), D@bbe: राक्षसी कब्ज़ा (2012), D@bbe: कब्ज़ा (2013), D@bbe 5: जीन का अभिशाप (2014), D@bbe 6: द रिटर्न्स (2015) आदि शामिल है| भविष्य में हमको कुछ और अन्य हॉरर मूवी देखने को मिलने वाला है, जिसमे मैडॉक हॉरर फिल्में शामिल है| फिल्म “शैतान” अलौकिक डरावनेपन के साथ-साथ रहस्य से भी भरपूर है, वही हम दूसरे से भी ये ही उपेक्षा करते है|

'स्त्री 2' के मेकर्स ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी को साथ लेकर आए है
Image credit: Maddock films/twitter

मैडॉक सुपरनैचुरल से अलग

शैतान और मैडॉक दोनों हॉरर फिल्म है पर मैडॉक सुपरनैचरल यूनिवर्स एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है वही दूसरी तरफ शैतान डरावनी, गहरी और गहन थ्रिलर फिल्म है| मैडॉक में हल्का-फुल्का हास्य, मनोरंजक, उज्ज्वल, रंगीन दृश्य, शानदार गाने और डांस देखने को मिलता है पर शैतान एक गंभीर, गहन दृश्य और पृष्ठभूमि, मनोवैज्ञानिक उत्तरजीवी, अंधेरा दृश्य देखने को मिला था| अभी तक पैनोरमा स्टूडियो की हॉरर यूनिवर्स की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई|

 

 

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पवन कल्याण की अखिल भारतीय फिल्म की नई रिलीज तिथि आई सामने सबसे हिंसक भारतीय फिल्मों की सूची, हॉलीवुड की फिल्म देखना भूल जाओगे इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म नादानियां का बैकलैश का सामना हुआ सोनम बाजवा ने ‘दीवानियत’ के लिए हर्षवर्धन राणे के साथ काम किया है Bollywood movies based on true stories on Netflix, जरूर देखे