ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया के सीक्वल हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है
फिल्म के टीज़र में तृप्ति डिमरी, कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के किरदार को तो देखा गया है, माधुरी दीक्षित का किरदार नहीं दिखाया गया है
विद्या बालन ने भूल भुलैया में मंजुलिका की भूमिका निभाई थी और वह एक बार फिर भूल भुलैया 3 में यह भूमिका निभाती नजर आएंगी
विद्या बालन की वापसी शानदार रही है, लेकिन अब फैन्स के बीच यह अफवाह है कि अक्षय कुमार भी कैमियो करते नजर आएंगे
भूलभुलैया का सीक्वल भूलभुलैया 3 अलौकिक, नाटक, प्रतिशोधी कहानियां और अधिक भय से भरा एक रोमांचक फिल्म होने वाली है
जहां फिल्म में कुछ सीरियस किरदार है वही कॉमिक रोल संजय मिश्रा अश्विनी कालेस्कर, राजपाल यादव देखने को मिलेंगे
टीजर में मंजुलिका, रूही बाबा, तृप्ति धीमरी नजर आ रही हैं और दो भूतों और रूह बाबा के बीच क्लैश होने की संभावना आ रही है