शिवकार्तिकेयन अभिनीत फिल्म में साई पल्लवी सिंधु रेबेका वर्गीस हैं

एक्टर शिवकार्तिकेयन एक बार फिर अखिल भारतीय फिल्म लेकर आए हैं जो एक जीवनी पर आधारित एक्शन ड्रामा फिल्म होगी

अमरन फिल्म 31 अक्टूबर 2024 को बहुत सी भाषाओ हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम में रिलीज होने वाली हैं

अमरन फिल्म की कहानी इंडियाज मोस्ट फीयरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिटरी बाय शिव अरूर और राहुल सिंह है

फिल्म में साई पल्लवी वर्गीज ने दिवंगत मेजर मुकुंद वर्धन की पत्नी इंदु रेबेका वर्गीज की भूमिका निभाई है

फिल्म अमरण की कहानी मेजर मुकुंद वरदराजन की कहानी पर आधारित है, जिन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक कंपनी कमांडर शहीद मेजर मुकुंद वर्धन ने अतंकवादियो से लड़ते हुए जान गवाही थी

फिल्म का निर्माण कमल हासन, आर. महेंद्रन, विवेक कृष्णानी ने किया है और वही राजकुमार पेरियासामी से निर्देशन किया है