Samyuktha Menon: संयुक्ता मेनोन Sharwa37 मे दीया और BSS12 में समीरा के किरदार में नजर आएगी
image credit: Samyuktha Menon/twitter

हम पढ़ेंगे, “Samyuktha Menon: संयुक्ता मेनोन Sharwa37 मे दीया और BSS12 में समीरा के किरदार में नजर आएगी” संयुक्ता मेनन एक प्रमुख मलयालम, तेलुगु और तमिल अभिनेत्री हैं, जिनका जन्म 11 सितम्बर 1995 को केरला में हुआ था| आज Samyuktha Menon के जन्मदिन पर उनकी आने वाली फिल्मों की अपडेट किया गया है, सोशल मीडिया पर तूफान सा आ गया है | संयुक्ता मेनन की आने वाली फिल्म BSS12 और Sharwa12 को लेकर खबर आयी है | संयुक्ता मेनन की साल 2024 को Love Me फिल्म रिलीज़ हुई थी, उसके बाद वह जल्द ही हिंदी फिल्म में भी दिखने वाले है | Samyuktha Menon की पहली हिंदी फिल्म महारानी- क्वीन ऑफ क्वींस होगी।

 

Samyuktha Menon As Dia In Sharwa37

राम अब्बाराजू के निर्देशन में बनाने वाली फिल्म Sharwa37 का संयुक्ता मेनन का पहला लुक सामने आ गया है, Sharwa37 शर्वानन्द की 37th फिल्म होने वाली है| फिल्म निर्माता ने Samyuktha Menon का पहला पोस्टर शेयर किया है, जिसमे में वो दीया का किरदार निभाने वाली है | पहले लुक में वह एक क्लासिक डांसर की ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें वह संस्कृति और विरासत का प्रदर्शन करती दिख रही है | Sharwa37 फिल्म में साक्षी वैद्य और शारवानंद के साथ संयुक्ता मेनन होने वाले है | फिल्म का निर्माण रामब्रह्मम सुंकर करने वाले है, संगीत विशाल चंद्र शेकर करने वाले है|

 

BSS12

संयुक्ता बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की अखिल भारतीय फिल्म BSS12 में मुख्य महिला बनने जा रही हैं, जिसमे समीरा नाम का किरदार निभाने वाला है | BSS12 साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा की 12वीं फिल्म है, जो एक एडवेंचर रहस्यमय थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्माण महेश चंदू ने किया है, संगीत लीओन जेम्स ने दिया है, छायांकन शिवेंद्र ने किया है | फिल्म का निर्देशन और लेखन लुधीर बायरेड्डी ने किया है|

Samyuktha Menon: संयुक्ता मेनोन Sharwa37 मे दीया और BSS12 में समीरा के किरदार में नजर आएगी
image credit: Samyuktha Menon/twitter

संयुक्ता मेनन की कुछ सबसे सफल फिल्में हैं कल्कि (2019), एडक्कड़ बटालियन 06 (2019), भीमला नायक (2022), आदि है| Samyuktha Menon की आगामी फिल्म महारानी- क्वीन ऑफ क्वींस से डेब्यू करने वाले है, जिसमे उनके साथ काजोल, प्रभु देवा, नसीरुद्दीन शाह काम करने वाले है | फिल्म में 25 साल पहले काजोल और प्रभु देवा की जोड़ी एक साथ देखने वाला है| Samyuktha Menon की आने वाली फिल्म RAM और स्वम्भू होने वाली है, अब उसमे BSS12 और Sharwa37 को जोड़ दिया गया है |

 

Read More

30 thoughts on “Samyuktha Menon: संयुक्ता मेनोन Sharwa37 मे दीया और BSS12 में समीरा के किरदार में नजर आएगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म नादानियां का बैकलैश का सामना हुआ सोनम बाजवा ने ‘दीवानियत’ के लिए हर्षवर्धन राणे के साथ काम किया है Bollywood movies based on true stories on Netflix, जरूर देखे प्रशांत वर्मा और प्रभास की पौराणिक ड्रामा का तय हुआ ये शीर्षक? छावा ने 700 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।