हम जानेंगे, “एस.एस. राजामौली की फिल्म एसएसएमबी 29 में बॉलीवुड कलाकार भी नजर आएंगे” भारत सिनेमा को एक अलग पहचान बनाने वाले एस.एस राजामौली अपनी आने वाली फिल्म एसएसएमबी 29 की शूटिंग शुरु हो चुकी है|

 

जॉन अब्राहम होंगे एसएसएमबी 29 में

जॉन अब्राहम द डिप्लोमैट की रिलीज डेट का हुआ खुलासा
Image credit: John Abraham/Twitter

जॉन अब्राहम की पिछली कुछ फिल्में कुछ ख़ासा कमाल नहीं कर पायी है यदि एस.एस.एम.बी 29 में है तो यह एक शानदार वापसी हो सकती है। News24online के अनुसार, जॉन अब्राहम एसएसएमबी 29 में एक खलनायक की भूमिका निभा सकते है| पहले पृथ्वीराज सुकुमारन के होने की खबर सामने आयी थी पर उनकी जगह जॉन अब्राहम करने वाले है| एसएसएमबी 29 में भारतीय हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के होने की खबर भी है| फिल्म के निर्देशक ने जल्द में एक इंस्टाग्राम में शेयर करके शूटिंग शुरू होने की अंदेशा दिया गया था, जो हैदराबाद में कुछ दृश्य शूट होने की खबरें आयी थी| अगर ऐसा होता है तो जॉन अब्राहम की पहली साउथ इंडिया मूवी होने वाली है|

 

जॉन अब्राहम की खलनायक के किरदार

Shahrukh Khan's 'Jhoome Jo Pathan' is a record-breaking sensation! Check out the song that's taken the charts by storm and get in on the hype.
image credit: Shah Rukh Khan/twitter

जॉन अब्राहम ने बतौर खलनायक के तौर पर धूम, पठान, रेस 2, ज़िंदा अन्य फ़िल्मो में निभाई है| जॉन अब्राहम 2023 में आने वाली फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इससे पहले रेस 2 और धूम जैसी सफल फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई है| पठान में जॉन अब्राहम ने “आउटफ़िट एक्स” का मुखिया जिम का किरदार निभाया था, जिसमे शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाडिया, आशुतोष राणा आदि शामिल थे|

 

एसएसएमबी 29 के बारे में

फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है और लेखन विजयेन्द्र प्रसाद ने किया है| फिल्म में निर्माण नारायण के.एल. ने श्री दुर्गा ऑर्ट के तहत होने वाला है| संगीत एम.एम. केरावनी द्वारा तैयार किया जाएगा तथा छायांकन पी.एस. विनोद द्वारा किया जाएगा।

 

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

केसरी वीर का पहला मोशन पोस्टर आया सामने हर्षवर्धन राणे एक और सम्मोहक रोमांटिक कहानी के साथ लौट आए हैं। विजय देवरकोंडा की 12वीं फिल्म का आधिकारिक शीर्षक ‘किंगडम’ की घोषणा हुई है द फैमिली मैन 3 सीरीज में काम कर रहे हैं जयदीप अहलावत प्रभास-हनु राघवपुडी की फिल्म में एक दिग्गज कलाकार शामिल हो गए हैं