सैफ अली खान ने कई खलनायक भूमिकाएं निभाई हैं जो उल्लेखनीय हैं
Image Credit: Twitter

हम पढ़ेंगे, “सैफ अली खान ने कई खलनायक भूमिकाएं निभाई हैं जो उल्लेखनीय हैं” सैफ अली खान इंडियन सिनेमा के अभिनेता और निर्माता है, जिसमे बहुत फिल्म में काम किया है, जहाँ नायक और खलनायक की भूमिका निभा चुके है | अगर हम उनकी बात करें तो उन्होंने ये दिल्लगी (1994), मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994), कच्चे धागे (1999) और हम साथ-साथ हैं (1999) और बहुत सी फिल्म में काम किया है | सैफ अली खान ने अभी 70 के करीब फिल्मों में काम किया है| सैफ अली खान ने बहुत से खलनायक की भूमिका निभा निभाई है अब हम उसके बारे में जानेगे |

 

सैफ अली खान ने कई खलनायक भूमिकाएं निभाई हैं जो उल्लेखनीय हैं

Omkara

विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म ओमकारा में खलनायक की भूमिका निभाई। ओमकारा की कहानी विलियम शेक्सपियर के ओथेलो पर आधारित है। फिल्म में मुख्य कलाकार अजय देवगन, करीना कपूर, सैफ अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, विवेक ओबेरॉय, बिपाशा बसु थे। खासकर सैफ अली खान का ईश्वर ‘लंगड़ा’ त्यागी नाम का किरदार, जिसमें उनके दमदार अभिनय की तारीफ हुई थी| फिल्म में जलन, विश्वासघात और मानवीय भावनाओं की जटिलताओं को देखने को मिलेगा, फिल्म थिएटर में एक औसत कलेक्शन किया था|

 

Kurban

सैफ अली खान ने कई खलनायक भूमिकाएं निभाई हैं जो उल्लेखनीय हैं
Image Credit: Twitter

रेंसिल डी’सिल्वा के निर्देशन में बनी कुर्बान फिल्म एक हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें सैफ अली खान अहसान खान खालिद अनवर का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म ने सिनेमाघरों में ज्यादा कारोबार नहीं किया, लेकिन प्रशंसकों को खलनायक के रूप में सैफ अली खान की भूमिका काफी पसंद आई। फिल्म की कहानी न्यूयॉर्क की मनोविज्ञान प्रोफेसर अवंतिका आहूजा के इर्द-गिर्द घूमती है।

 

Tanhaji

सैफ अली खान ने कई खलनायक भूमिकाएं निभाई हैं जो उल्लेखनीय हैं
Image Credit: Twitter

ओम राउत द्वारा निर्देशित तानाजी, जो एक महाकाव्य ऐतिहासिक एक्शन फिल्म थी, सैफ अली खान की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। फिल्म में अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर, नेहा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी 1700 के दशक में सेट की गई है और यह कोंढाणा किले पर फिर से कब्ज़ा करने पर आधारित है। फिल्म में सैफ अली खान खलनायक उदयभान सिंह राठौर की भूमिका में हैं, जो बहादुर सूबेदार तानाजी मालुसरे के साथ लड़ाई पर आधारित है| 120 करोड़ रुपए के बजट में बनी तानाजी ने 367.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

 

Adipurush

सैफ अली खान ने कई खलनायक भूमिकाएं निभाई हैं जो उल्लेखनीय हैं
Image Credit: Twitter

आदिपुरुष ओम राउत द्वारा निर्देशित 2023 की भारतीय महाकाव्य पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म है। फिल्म में सैफ अली खान ने लंकेश्वर रावण की भूमिका निभाई थी, आदिपुरुष सिनेमाघरों में ज्यादा कमाई नहीं कर पाई। आदिपुरुष में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सनोन, सनी सिंह, देवदत्त नागे मुख्य भूमिका में हैं| आदिपुरुष की कहानी भगवान राम और राक्षसों का राजा लंकेश के बीच हुए युद्ध की कहानी है | आदिपुरुष सैफ अली खान की पहली तेलुगु और साउथ इंडियन फिल्म थी, अब वह तेलुगु फिल्म देवरा में फिर से दिखने वाले है |

 

Devara

सैफ अली खान ने कई खलनायक भूमिकाएं निभाई हैं जो उल्लेखनीय हैं
Image Credit: Twitter

सैफ अली खान कोराताला शिवा की अखिल भारतीय फिल्म देवरा पार्ट 1 में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो एक तटीय क्षेत्र के इर्द-गिर्द घूमती है। देवरा की कहानी एक्शन थ्रिलर ड्रामा से भरपूर होने वाले है, जिसमे जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान होने वाले है | सैफ अली खान एक खतरनाक गहन और खुंखार किरदार भैरा का किरदार निभा रहे है, वही फिल्म में जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के बीच शानदार लड़ाई देखने को मिलने वाली है |  फिल्म का बजट 300 करोड़ है, फिल्म 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी|

 

Read More

4 thoughts on “सैफ अली खान द्वारा निभाए गए उल्लेखनीय खलनायक का किरदार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जूनियर एनटीआर और प्रशांत की फिल्म में श्रुति हसन नज़र आएगी क्या रेट्रो सूर्या की बॉक्स-ऑफिस की शान वापस लाएगी? बॉलीवुड की 5 बेहतरीन प्रेम कहानियां पर बनी फिल्म जो प्यार को परिभाषित करती हैं आमिर खान की सितारे ज़मीन पर की रिलीज़ डेट लॉक हो गई है जाट 2 में दमदार मिशन के साथ लौटे सनी देओल