हम पढ़ेंगे, “SSMB29: क्या राजामौली और महेश बाबू की फिल्म को आगे बढ़ाया जाएगा?” भारतीय सिनेमा को दुनिया भर और हॉलीवुड में एक अलग पहचान दिलाने वाले एसएस राजामौली एक नई SSMB29 फिल्म लेकर आए हैं। एसएस राजामौली बड़े किरदार, बड़े बजट की फिल्मों और बड़े सेट वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। एसएस राजामौली ने बाहुबली सीरीज, आरआरआर, मक्खी, मगधीरा जैसी कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। एस.एस. राजामौली अपनी आने वाली फिल्म SSMB29 के लिए सुर्ख़ियो में बने हुए है | एसएस राजामौली पहली बार महेश बाबू के साथ नजर आने वाले हैं, जिसमें महेश बाबू लंबे बालों और मोटे दाढ़ी के साथ नजर आ रहे है |
रिपोर्ट के हिसाब से SSMB29 की शूटिंग की शुरुआत 2025 को जनवरी की दूसरे हफ्ते पर शूटिंग शुरू हो चुकी है, फिल्म की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में हो सकती है | फिल्म में मुख्य अभिनेता महेश बाबू होंगे, वहीं खलनायक पृथ्वीराज सुकुमारन होने की अफवाह है। SSMB29 एक ऐतिहासिक एडवेंचर ड्रामा फिल्म होगी जो 18वीं शताब्दी पर आधारित होगी| Telugu360 के अनुसार, फिल्म की शूटिंग बहुत सी लोकेशन में होने वाली है, बहुत जूनियर कलाकार की ट्रेनिंग और लुक पर काम शुरू हो चूका है | कई रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश बाबू की ट्रेनिंग और वर्कशॉप शुरू हो चुकी है।

फिल्म को लेकर प्रशंसक के मान में उत्साह बढ़ता जा रहा है, वही प्रशंसक फिल्म की अपडेट की मांग कर रहे है | SSMB29 एक अस्थायी नाम है, इसके आधिकारिक नाम की अभी पुष्टि नहीं हुई है| महेश बाबू SSMB29 से पैन इंडिया फिल्म में पहले बार दिखने वाले है| फिल्म का निर्माण के.एल. नारायण ने किया है, वही फिल्म में संगीत ऑस्कर विजेता एम.एम. किरावनी करने वाले है | महेश बाबू इस बार एक नए अंदाज़ और नए लुक में नज़र आने वाले है, जिसको अपने पहले कभी नहीं देखा होगा |
Read More
- Kanguva Release date (कंगुवा रिलीज की तारीख): एक नई उत्कृष्ट फिल्म के लिए तैयार हो जाइए जिसमें क्रूरता से बदला देखने को मिलेगा
- Salaar Part 2 Release Date in Hindi (सालार पार्ट 2 कब रिलीज़ होनी है )
- Samyuktha Menon: संयुक्ता मेनोन Sharwa37 मे दीया और BSS12 में समीरा के किरदार में नजर आएगी
- List of upcoming films in the Prasanth Varma Cinematic Universe (PVCU)
- सैफ अली खान द्वारा निभाए गए उल्लेखनीय खलनायक का किरदार
- Border 2: वरुण धवन ने मशहूर सीक्वल के लिए सनी देओल के साथ मिलकर काम किया
- Devara Trailer: कोरटाला शिवा द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म में जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान आमने-सामने होंगे।