पूजा हेगड़े ने कुली में एक खास गाने से मंच पर आग लगा दी

हम जानेंगे, “पूजा हेगड़े ने कुली में एक खास गाने से मंच पर आग लगा दी” मेगा स्टार रजनीकांत की आने वाली कुली में बहुत से कलाकार के बाद अब पूजा हेगड़े ने एंट्री कर ली है|

 

पूजा हेगड़े ने की कुली में एंट्री

रजनीकांत की कुली में पूजा हेगड़े विशेष डांस गाने में नज़र आने वाले है| कुली में रजनीकांत, नागार्जुन, उपेन्द्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन पहले से ही मौजूद है, वही पूजा हेगड़े और आमिर खान कैमिया में नज़र आने वाली है|

इंडिया टुडे के अनुसार, पूजा हेगड़े ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुकी है| लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित कुली फिल्म की कहानी सोने की तस्करी पर आधारित उच्च ऑक्टेन एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होने वाला है| सन पिक्चर द्वारा ट्विटर पर पूजा हेगड़े का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “Yes, you guessed it right! @hegdepooja from the sets of #Coolie”

Is Pooja Hegde set to play a spooky ghost in a horror comedy? Uncover all the details and see why everyone’s talking about her latest role!
Image credit: twitter

फिल्म का निर्माण सन पिक्चर बैनर तले कलानिधि मारन ने किया है| जिसका छायांकन गिरीश गंगाधरन ने किया है और संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है | फिल्म की रिलीज़ तारीख की घोषणा नहीं हुई है|

 

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जूनियर एनटीआर और प्रशांत की फिल्म में श्रुति हसन नज़र आएगी क्या रेट्रो सूर्या की बॉक्स-ऑफिस की शान वापस लाएगी? बॉलीवुड की 5 बेहतरीन प्रेम कहानियां पर बनी फिल्म जो प्यार को परिभाषित करती हैं आमिर खान की सितारे ज़मीन पर की रिलीज़ डेट लॉक हो गई है जाट 2 में दमदार मिशन के साथ लौटे सनी देओल