Kesari Chapter 2 Trailer: अक्षय कुमार का अंग्रेजों के खिलाफ बहादुरी भरा संघर्ष
Image credit: Twitter

हम जानेंगे, “Kesari Chapter 2 Trailer: अक्षय कुमार का अंग्रेजों के खिलाफ बहादुरी भरा संघर्ष|” प्रशंसको का 6 साल के बाद केसरी चैप्टर 2 थिएटर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है, जिसका आज ट्रेलर लॉन्च हो गया है|

 

Kesari Chapter 2 Trailer Launch

केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर लॉन्च 3 अप्रैल को दिल्ली में हुआ है, जिसमे मुख्य नायक अक्षय कुमार, आर.माधवन और अनन्या पांडे के अलावा निर्माता करण जौहर, अपूर्व मेहता और अमृतपाल बिंद्रा और निर्देशक करण सिंह त्यागी मौजूद थे| केसरी का पहला भाग 6 साल पहले हुई थी, जिसने थिएटर में 207 करोड़ की कमाई की है| केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर में जलियांवाला बाग हत्याकांड की भयावह अनकही कहानी, दर्दभरा और असर छोड़ने वाला है|

Kesari Chapter 2 Trailer: अक्षय कुमार का अंग्रेजों के खिलाफ बहादुरी भरा संघर्ष
Image credit: twitter

फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार अंग्रेजों को खिलाफ एक बहादुर वकील सर सी. शंकरन नायर के किरदार में नज़र आने वाले है, वही दूसरी तरफ आर माधवन ने विरोधी वकील नेविल मैककिनले का किरदार निभा रहे है| केसरी चैप्टर 2 फिल्म में अनन्या पंड्या, सैमी जोनास हेनी, मौमिता पाल का अहम किरदार में नज़र आने वाली है| जो थिएटर में 18 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है|

फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है, जो बतौर निर्देशक पहली फिल्म है| करण सिंह त्यागी ने लेखक तौर पर बंदिश डाकू, कालकूट में काम किया है अब केसरी चैप्टर 2 में भी लेखन अमृतपाल सिंह बिंद्रा के साथ की है| फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स, लियो मीडिया कलेक्टिव ने किया है|

 

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नंदामुरी कल्याण राम की ‘अर्जुन पुत्र वैजयंती’ इस दिन रिलीज़ होगी क्या श्रीलीला को किसी प्रमुख हिंदी फिल्म से हटाया जा सकता है? सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म, पहला नाम जानकर चौंक जाएंगे आप किस किसको प्यार करूं 2 से कपिल शर्मा का फर्स्ट लुक ईद पर जारी किया गया प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ की आई खास अपडेट