Peddi First Shot: राम चरण की पैन इंडियन फिल्म पेड्डी का पहला शूट हुआ रिलीज़
Image credit: Peddi/twitter

हम जानेंगे, “Peddi First Shot: राम चरण की पैन इंडियन फिल्म पेड्डी का पहला शूट हुआ रिलीज़” गेम चेंजर की असफलता के बाद राम चरण की 27 मार्च 2026 को हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज़ होने वाले है| पेड्डी का राम नवमी के उप लक्ष्य पर टीज़र शूट रिलीज़ हुआ है|

 

Peddi Teaser

टीज़र में राम चरण एक गहन, स्पोर्ट्स और ग्रामीण लुक में नज़र आ रहे है| पेड्डी के टीज़र में धूल भरे मैदान में भीड़ उमड़ी, राम चरण क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे है, राम चरण टीज़र में बोला, “मेरे पास जीने के लिए केवल एक ही जीवन है और मैं इसका भरपूर लाभ उठाना चाहता हूँ।” टीज़र काफी शानदार पृष्ठभूमि संगीत, उच्च ऊर्जा, प्रभावशाली अंत देखने को मिलेगा|

राम चरण की फिल्म से जान्हवी कपूर का फर्स्ट लुक सामने आया
Image credit: Peddi/twitter

फिल्म का निर्देशन और लेखन बुची बाबू साना ने किया है और निर्माण वेंकट सतीश किलारू ने वृद्धि सिनेमाज बैनर तले किया गया है| फिल्म में रामचरण, शिव राजकुमार, जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा, जगपति बाबू और अन्य कलाकार मौजूद है| पेड्डी की संगीत ए.आर.रहमान ने किया है और छायांकन आर. रत्नावेलु ने किया है|

 

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जाट 2 में दमदार मिशन के साथ लौटे सनी देओल Vikram Bhatt की नई हॉरर फिल्म का एलान! ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस: सनी देओल की फिल्म ने दुनियाभर में अच्छा कलेक्शन किया अनिल कपूर के 10 सबसे यादगार डायलॉग जो आज भी अमर हैं बॉलीवुड की सदाबहार हिंदी फिल्मों के बेहतरीन और सबसे प्रतिष्ठित डायलॉग