Mahakali: अक्षय खन्ना आगामी फिल्म 'महाकाली' के लिए प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स में शामिल हो गए हैं।
Image credit: Twitter

हम जानेंगे, “Mahakali: अक्षय खन्ना आगामी फिल्म ‘महाकाली’ के लिए प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स में शामिल हो गए हैं।” छावा में औरंगजेब ने शानदार वापसी करने वाले अक्षय खाना अब तेलुगु मूवी में भी डेब्यू करने वाले है|

 

Akshaye Khanna debut in Telugu film

अक्षय खन्ना बॉलीवुड के एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, जिन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ में औरंगजेब की भूमिका निभाई थी, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। अक्षय खन्ना बॉलीवुड के बाद तेलुगु फिल्म में भी डेब्यू करने वाले है, वो प्रशांत वर्मा की सुपरहीरो एक्शन थ्रिलर प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU) की ‘महाकाली’ में नज़र आने वाले है| ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर की है।

महाकाली पहले पीवीसीयू में महिला सुपरहीरो फिल्म है, जिसका निर्देशन और लेखन पूजा अपर्णा कोल्लुरू ने किया है| फिल्म की कहानी बुराई की सबसे भयंकर विनाशक माता काली पर आधारित होगी| फिल्म के पोस्टर में एक युवा लड़की एक राजसी बाघ के साथ गहरा संबंध दिखाया गया है| महाकाली का निर्माता आरकेडी स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है, जिसका पोस्टर पहले ही रिलीज़ हो चुकी है|

हनुमान के निर्देशक ला रहे हैं पहली महिला सुपरहीरो फिल्म
Image credit: Prashanth varma/twitter

पीवीसीयू की पहली क़िस्त हनु-मान ने थिएटर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, अब उसकी अगली क़िस्त अधीरा, महाकाली और हनुमान का सीक्वल जय हनुमान होने वाली है| अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म में महाकाली के अलावा आदित्य धार की फिल्म धुरंधर में भी नज़र आने वाले है|

 

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जाट 2 में दमदार मिशन के साथ लौटे सनी देओल Vikram Bhatt की नई हॉरर फिल्म का एलान! ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस: सनी देओल की फिल्म ने दुनियाभर में अच्छा कलेक्शन किया अनिल कपूर के 10 सबसे यादगार डायलॉग जो आज भी अमर हैं बॉलीवुड की सदाबहार हिंदी फिल्मों के बेहतरीन और सबसे प्रतिष्ठित डायलॉग