हम जानेंगे, “कौन हैं मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू? जो बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आएंगी |” टाइगर श्रॉफ की बाग़ी 4 की घोषणा हो चुकी है, जिसके बाद अब फिल्म की मुख्य अभिनेत्री की घोषणा हो चुकी है | साल की मिस दिवा यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। हरनाज कौर संधू एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं, जो पहली बार एक म्यूजिक वीडियो और एक पंजाबी फिल्म में नजर आ रही हैं।
जो बाग़ी 4 में टाइगर श्रॉफ़ के साथ नज़र आएंगी
टाइगर श्रॉफ़ और कृति सेनन के बाद मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू को लॉन्च किया जा रहा है, जो मिस यूनिवर्स 2021 और फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 को जीता है। बाग़ी सीरिज़ की चौथी किस्त की घोषणा हो चुकी है, जिसको लेकर लगातार फिल्म के मुख्य का कलाकार की घोषणा हो चुकी है | बाग़ी 4 में टाइगर श्रॉफ़, संजय दत्त, सोनम बाजवा के बाद अब टाइगर श्रॉफ़ के सामने मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू नज़र आने वाले है |

From #MissUniverse to the #BaaghiUniverse! Presenting our new #NGETalent, the lady Rebel in #Baaghi4 – @HarnaazKaur #SajidNadiadwala’s #Baaghi4 Directed by @NimmaAHarsha Releasing in cinemas on 5th Sept 2025
फिल्म में मुख्य नायक टाइगर श्रॉफ़ होंगे और खलनायक संजय दत्त होंगे, जिनका परिचय पोस्टर जारी करके कराया गया था। पोस्टरों में हिंसा, गतिशील एक्शन, बढ़ी हुई तीव्रता और गहरी भावना के विषयों को व्यापक रूप से दर्शाया गया था। सोनम बाजवा साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल 5 के बाद बाग़ी 4 में नज़र आएगी | बाग़ी 4 फिल्म को निर्देशन ए. हर्षा ने किया है, और लेखन रजत अरोरा नज़र आने वाले है | बाग़ी 4 का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाता है | फिल्म में टाइगर श्रॉफ़ और हरनाज़ संधू ताजा जोड़ी देखने को मिलने वाली है |
हरनाज़ संधू को इंडिया में ही नहीं दुनिया भर में मान्यता मिल रही है, उन्हें उनकी विशिष्ट फैशन शैली से लेकर जागरूकता बढ़ाने और महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयासों तक के योगदान के लिए जाना जाता है। हरनाज़ संधू ने बेवजाह, द लैंडर्स: तारथल्ली म्यूजिक वीडियो करती नज़र आई है, वो दो बाई जी कुट्टंगे, यारां दियां पौं बारां पंजाबी फिल्म में नज़र आ रही है | हरनाज़ संधू ने नानक सिंह, स्वाति शर्मा, उपासना सिंह, देव खरौद, गुरप्रीत घुग्गी के साथ काम किया है |
Read More
- 5 films that showcase Naga Chaitanya’s talent
- Samyuktha Menon: संयुक्ता मेनोन Sharwa37 मे दीया और BSS12 में समीरा के किरदार में नजर आएगी
- List of upcoming films in the Prasanth Varma Cinematic Universe (PVCU)
- सैफ अली खान द्वारा निभाए गए उल्लेखनीय खलनायक का किरदार
- Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: क्या ‘सिंघम अगेन’ फिर स्थगित होगी?
- उपेन्द्र के पूरे भारत में UI की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है
- बालकृष्ण और बोयापति की ‘अखंड 2’ लॉन्च
- कौन है राधिका आप्टे के पति बेनेडिक्ट टेलर?
- जान्हवी तारीख से राम चरण के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।
- भारत का सबसे महंगा सिंगर कौन है, जानकर हैरान रह जाएंगे आप
- संजय दत्त ने बागी 4 से अपना ख़तरनाक लुक दिखाया