15 अगस्त में हुआ बॉलीवुड का थिएटर में क्लैश में कौन जीता

15 अगस्त 2024 को बहुत से बॉलीवुड की बड़ी फिल्म रिलीज़ हुई है

15 अगस्त को वेदा, स्त्री २, खेल खेल में थिएटर में रिलीज़ हुई है

15 अगस्त 2024 को अपने ओपनिंग दिन में स्त्री 2 ने बाज़ी मार ली है

स्त्री 2 ने अपने पहले दिन इंडिया का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 58 करोड़ का किया है 

वेदा ने पहले दिन 6.3 करोड़ का और खेल खेल में लगभग 5.05 करोड़ का इंडिया में कलेक्शन किया है

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर हावी रही है, जिसमे राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर मुख्य किरदार में है

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्त्री २ दोनों की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है