कौन है जैकी श्रॉफ की पसंदीदा एक्ट्रेस, जानिए उनका नाम

Image credit: jackie shroff/Twitter

जैकी श्रॉफ भारतीय सिनेमा के प्रमुख दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं जो सिंघम अगेन और बेबी जॉन में नजर आने वाला है

Image credit: jackie shroff/Twitter

डायरेक्टर करण जौहर के शो में पूछे गए सवाल पर जैकी श्रॉफ ने बताया अपना पसंदीदा अभिनेत्री के बारे में बताया था

करण के शो में पूछे जाने पर जैकी दादा ने बताया कि वह अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की पसंदीदा अभिनेत्री हैं

जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित एक 90 के दशक की सभी शानदार जोड़ी में से एक हैं, जिन्होंने बहुत सी मशहूर फिल्मों में काम किया है

Image credit: jackie shroff/Twitter

माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ ने तेजाब (1988), राम लखन (1989), त्रिदेव (1989), किशन कन्हैया (1990), देवदास (2002) खलनायक, 100 डेज, परिंदा, लज्जा है जैसी फिल्मों में काम किया है