वरुण तेजा की द्विभाषी फिल्म ऑपरेशन वेलेंटाइन के बाद, मटका नवंबर में पूरे भारत में रिलीज होने वाली है
वरुण तेजा की फिल्म मटका14 नवंबर 2024 को बाल दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, कंगुवा भी उसी दिन रिलीज होने जा रही है
मटका की कहानी 1980 के दशक में अंडरवर्ल्ड में उभरे मटका जुआ घोटाले से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों पर आधारित है
बतौर लीड एक्ट्रेस नोरा फतेही की यह पहली तेलुगु फिल्म है, जो हिंदी, तमिल, क्लासिक, कन्नड़, मलयालम सागर में रिलीज हो रही है
फिल्म का निर्देशन और लेखन करुणा कुमार किया है, निर्माण मोहन चेरुकुरी और विजयेंद्र रेड्डी तेगला किया है