Simon Romanov
हिंदी सिनेमा की लोक हॉरर फिल्म तुम्बाड आज फिर से रिलीज हो गई है, जो दर्शकों को वर्ष 1947 में वापस ले जाएगी
तुम्बाड के दोबारा रिलीज होने के रिस्पॉन्स को देखकर लग रहा है कि तुम्बाड 2 भी धमाल मचाने वाली है, जिसमें दोगुना खौफ और मनोरंजक कहानी होगी
यह फिल्म महाराष्ट्र के तुब्बाड़ गांव में 20वीं सदी के देवी मां के खजाने की कहानी पर आधारित है, इस फिल्म में हम देवताओं को अपना क्रोध व्यक्त करते और शाप देते देखेंगे
फिल्म ने अपने पुनः रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग ₹1.50 crore की कमाई की, जो करीना कपूर की द बकिंघम मर्डर्स से टकराई