विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म इस वक्त हो रहा वायरल, प्रमोशन में जुटे हैं राजकुमार और तृप्ति डिमरी
2 दिन पहले मोनिका विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म का "मेरे महबूब" गाना रिलीज हुआ है, जिसको लाखों व्यूज मिल रहे हैं
"मेरे महबूब" गीत में तृप्ति डिमरी द्वारा किए गए एक विशेष नृत्य को लेकर प्रशंसकों की ओर से आलोचना सामने आई है
कोरियोग्राफर और तृप्ति डिमरी को 'मेरे महबूब' गाने में फर्श पर लेटकर किए गए स्टेप को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है
'मेरे महबूब' गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की है, जबकि शिल्पा राव और सचेत टंडन ने इस गाने को गाया है
इस गाने पर नेटीजन ने टिप्पणी की, "सचमुच वे तृप्ति को कुछ भी करने पर मजबूर कर रहे हैं, वह एनिमल फिल्म से कभी आगे नहीं बढ़ीं"