इस महिला प्रधान फिल्म ने प्रभास की कल्कि 2898 को टॉप ट्रेंडिंग सर्च में पछाड़ा

Google Trending Search 2024 की लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें Prabhas की 2 फिल्में शामिल हैं लेकिन एक फिल्म ने पछाड़ दिया है

बॉलवुड की सुन्दर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की स्त्री2 इस लिस्ट में सबसे ऊपर है, जो साल 2024 की सबसे सफल और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है

प्रभास की दो फिल्म दूसरे स्थान पर कल्कि 2898 ई और आठवें स्थान पर सलार गूगल टॉप ट्रेंडिंग सर्च पर मौजूद है

इस सूची में दूसरे स्थान पर 12वीं फेल, चौथे स्थान पर लापता लेडीज और पांचवें स्थान पर हनुमान फिल्म है

इस सूची में 3 बॉलीवुड फिल्में, 3 तेलुगु भाषा की फिल्में, 2 तमिल भाषा की फिल्में, 2 मलयालम भाषा की फिल्में शामिल हैं