पवन कल्याण की फिल्म 'द कॉल हिम ओजी' में कैमियो करेगी ये अभिनेत्री

Image credit: DVV Entertainment/twitter

साउथ सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण अपने राजनीतिक करियर के साथ-साथ अपनी आने वाली फिल्म 'ओ.जी' के लिए सुर्खियों में आए

Image credit: twitter

फिल्म में पवन कल्याण (ओजस गम्भीरा), इमरान हाशमी (ओमी भाऊ), प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, सुभलेखा सुधाकर मौज़ूद थे

पवन कल्याण की मुख्य भूमिका:

Image credit: DVV Entertainment/twitter

'द कॉल हिम ओ.जी’ की तेलुगू सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री नेहा शेट्टी के एक डांस नंबर को लेकर खबर सामने आ रही है

अभिनेत्री नेहा शेट्टी का कैमियो: 

Image credit: twitter

नेहा शेट्टी ने महबूबा, गली राउडी, गैंग्स ऑफ गोदावरी और डीजे टिल्लू आदि फिल्मों में काम किया है

नेहा शेट्टी उल्लेखनीय काम

Image credit: twitter

फिल्म 'द कॉल हिम ओ.जी.' का शूटिंग वर्तमान में बैंकॉक, थाईलैंड में चल रहा है

फिल्म का शूटिंग लोकेशन

Image credit: DVV Entertainment/twitter

'द कॉल हिम ओ.जी' एक गैंगस्टार ड्रामा फिल्म होगी जिसमें एक क्रूर डॉन और क्राइम बॉस ओमी भाऊ के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी

फिल्म की कहानी

Image credit: DVV Entertainment/twitter