ईद 2025 में बॉक्स ऑफिस पर होने वाली है टक्कर

जैसा कि आप जानते हैं सलमान खान की सिकंदर 2025 में रिलीज होने वाली है लेकिन इस लिस्ट में और फिल्में जुड़ती जा रही हैं।

पावर सर पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू ईद 2025 पर और हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म L2E और सूर्या44 भी ईद 2025 पर रिलीज हो सकती हैं

पावर स्टार पवन कल्याण हरि हर वीरा मल्लू के साथ अपना अखिल भारतीय पदार्पण करने जा रहे हैं और यह टकराव फिल्मों को प्रभावित करने वाला है

हरि हर वीरा मल्लू एक पीरियड एक्शन फिल्म होगी, एल 2: एम्पुरान एक राजनीतिक ड्रामा होगी, सिकंदर एक एक्शन फिल्म होगी और सूर्या 44 एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी

कोहिनूर थिएटर पर आधारित पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' का अन्य फिल्मों से मुकाबला 'बड़ा दिया है'