रिवेल स्टार प्रभास का आज 45वां जन्मदिन, सभी ने दी बधाई और दा राजा साहब का लेटेस्ट पोस्टर भी किया रिलीज
कुछ दिन पहले दा राजा साहब का एक पोस्टर शेयर किया गया था, आज मेकर ने एक और फ्रेश पोस्टर शेयर किया है, दोनों में काफी अंतर है
दा राजा साहब के नए पोस्टर में प्रभास एक शाही व्यक्ति के लुक में और ग्रे दाढ़ी के साथ सिंहासन पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं
प्रभास के दा राजा साहब पिछला पोस्टर में उन्हें फैशनेबल, युवा और स्लिम लुक में दिखाया गया है
दोनों पोस्टर्स को देखकर लग रहा है कि प्रभास का डबल रोल होने वाला है, जिसमें हॉरर टच देखने को मिल सकता है
प्रभास की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साहब 10 अप्रैल 2025 को कई भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम में रिलीज होने वाली है