सुहाना खान के साथ 'SRK' के किंग की घोषणा उनके जन्मदिन पर की जाएगी

The Archies से एक्टिंग डेब्यू करने वाली शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अब पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं

शाहरुख खान के साथ एक बड़ी फिल्म में नजर आने वाली हैं सुहाना खान, इस फिल्म में है उनका अहम रोल और हैं कई कलाकार

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान फिल्म किंग में डॉन का किरदार निभाएंगे और सुहाना खान मेंटर का किरदार निभाएंगी।

सुजॉय घोष होंगे फिल्म किंग के निर्देशक, संवाद लिख रहे है अब्सा टायरवाला, जो फिलहाल वॉर 2 में व्यस्त हैं

किंग मूवी में सुहाना खान और शाहरुख खान के साथ अभय वर्मा और अभिषेक बच्चन के होने की बात हो रही है

किंग फिल्म की शूटिंग 2025 बुडापेस्ट में होगी। किंग फिल्म की आधिकारिक घोषणा शाहरुख खान के जन्मदिवस 2 नवंबर को हो सकती है