थंडेल नागा चैतन्य की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनने की राह पर है!

Image credit: @Thandel/twitter           

थंडेल की कमाई

थंडेल ने 3 दिनों में दुनिया भर में 62.37 करोड़ की कमाई की है

Image credit: @Thandel/twitter

अन्य फिल्म से मुक़ाबला

थंडेल के अलावा हिंदी में देवा, स्काई फाॅर्स और तमिल में विदामुयार्ची से मुक़ाबला होने वाला है

Image credit: @Thandel/twitter

पहली पैन इंडिया फिल्म

नागा चैतन्य ने थंडेल ने अपनी पहले आखिल भारतीय फिल्म 7 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है

Image credit: @Thandel/twitter

थंडेल का पहले दिन की कमाई

थंडेल ने पहले दिन में दुनिया भर में 21.27 करोड़ की बॉक्स ऑफिस कमाई की है

Image credit: @Thandel/twitter

नागा की सबसे ज्यादा कमाई फिल्म

नागा चैतन्य की लाल सिंह चड्ढा ने 132 करोड़ (फ्लॉप) कमाए, दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म मनम ने 67 करोड़ (ब्लॉकबस्टर) कमाए

Image credit: @Thandel/twitter

कहानी

मछुआरे राजू और सत्य के बीच की प्रेम कहानी है, जो ग़लती से पाकिस्तानी इलाक़ा में पहुंच जाता है

Image credit: @Thandel/twitter