तमिल सुपरस्टार विजय थलपति की आखिरी फिल्म थलपति 69 की पूजा कार्यक्रमआज हुई, जिसमें पूरी टीम मौजूद रही
फिल्म के लॉन्च में मुख्य नायक थलापति विजय, मुख्य महिला नायक पूजा हेगड़े और खलनायक बॉबी देओल भी मौजुद थे
थलपति विजय आखिरी बार फिल्मो में नजर आने वाले हैं, उसके बाद वो राजनीति में नजर आएंगे। जिंकी राजनीतिक पार्टी तमिलागा वेट्ट्री कज़गम पार्टी है
रिपोर्ट्स से पता चलता है कि लोकप्रिय अभिनेता थलपति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म "थलपति 69" एक राजनीतिक ड्रामा है,
थलपति 69 में गौतम वासुदेव मेनन, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियामणि, अनुभवी अभिनेता प्रकाश राज नज़र आएंगे
रिपोर्ट के मुताबिक थलपति 69 एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसकी शूटिंग कल से शुरू होगी