टेलीविजन की विवादों की रानी बिग बॉस 18 में आने वाली हैं

बिग बॉस 18 एक रियलिटी शो है जिसे सलमान खान होस्ट करने वाले हैं और इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर खबरें आ रही हैं

काफी समय से इस शो को लेकर अफवाहें चल रही हैं, कई सेलेब्रिटीज के नाम सामने आ चुके हैं, अब शो का हिस्सा बनने को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली निया शर्मा भी इस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं

निया शर्मा फिलहाल लाफ्टर शेफ और सुहागन चुड़ैल में काम कर रही हैं, अब वह जल्द ही बिग बॉस 18 में नजर आएंगी

जिन सितारों के बिग बॉस में आने की अफवाह है वे हैं निया शर्मा, ज़ान खान, अंजलि आनंद, चाहत पांडे, स्प्लिट्सविला फेम कशिश कपूर, दिग्विजय राठी, आदि

निया शर्मा खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखला जा, नागिन 4 जैसे कई टेलीविजन शो में नजर आ चुकी हैं, अब वह बिग बॉस में भी नजर आने वाली हैं