तौबा तौबा के गायक करण औजला ने कार्यकर्म के दौरान जूता फेंकने की घटना 

भारतीय गायक, रैपर और गीतकार करण औजला की जूता फेंकने की घटना ने सोशल मीडिया पर एक स्पार्क सा हो गया है

गायक करण औजला हाल ही में रिलीज हुए सफल फिल्म बैड न्यूज़ के गाने तौबा तौबा को लेकर चर्चा में बने हैं

सिंगर करण औजला को लंदन में उनके कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन ने जूता मारा, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो रहा है

करण औजला ने गाना रोक कर कहा, "चलो अभी वन टू वन करते हैं। मैं इतना बुरा नहीं गाता कि तुम मुझे जूते मारो"

कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें सुरक्षाकर्मी जूता फेंकने वाले व्यक्ति को ढूंढ़कर स्टेडियम से बाहर निकाल देते हैं