गदर2 की शानदार सफलता के बाद सनी देओल की कई फिल्मों को लेकर चर्चा हो रही है, जिसमें बॉर्डर2 भी शामिल है
1997 में आई फिल्म बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर2 पर काम चल रहा था, लेकिन बनने से पहले ही यह विवादों में फंस गई।
बॉर्डर को लेकर जेएपी दत्ता-जेएपी फिल्म और भरत शाह के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है, जिसका असर फिल्म पर पड़ सकता है
भरत शाह ने बॉर्डर फिल्म पर लाभ न मिलने पर केस दर्ज कराया है, जिसके बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है
हाल ही में जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता ने एक प्रेस बयान में इस आरोप को निराधार और दुर्भावनापूर्ण बताया
बॉर्डर2 में सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे, जो फिल्म में सैनिकों की भूमिका निभाएंगे