श्रद्धा कपूर ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की छिछोरे का BTS शेयर किया

ब्लॉकबस्टर कॉमेडी-ड्रामा छिछोरे 6 सितंबर 2024 को 5 साल पूरे कर लिए है, और आज भी काफी पसंद की जाती है

छिछोरे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी थिएट्रिकल रिलीज़ थी, जिसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया

श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया में छिछोरे के 5 साल पूरा होने पर BTS शेयर करते हुए लिखा, “वाह क्या दिन था”

छिछोरे फिल्म की कहानी 1990 से 2019 तक आधारित है, सिर्फ कहानी ही नहीं बल्कि गाने भी फैंस को काफी पसंद आए।

छिछोरे का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, नवीन पॉलीशेट्टी ने अभिनय किया है