मिर्ज़ापुर के गुड्डु भैया के साथ नजर आएंगी सामंथा रुथ प्रभु

सामन्था रूथ प्रभु आगामी परियोजना

साउथ इंडियन क्वीन सामंथा रूथ प्रभु की आगामी जासूसी एक्शन सीरीज़ सिटाडेल: हनी बनी 7 नवंबर2024 को रिलीज़ होने वाली है

अली और आदित्य के साथ काम कर रही हैं सामंथा

मिर्ज़ापुर के 'गुड्डू भैया' अली फज़ल और आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगी सामंथा रुथ प्रभु

रक्त ब्रह्माण्ड शृंखला

सामंथा, अली और आदित्य रॉय आगामी एक्शन एडवेंचर सीरीज रक्त ब्रह्माण्ड में एक साथ नजर आएंगे

Raj & DK एक और वेब सीरीज

द फैमिली मैन और फर्जी की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज रक्त ब्रह्माण्ड: द ब्लडी किंगडम को लेकर आ गई है

रक्त ब्रह्माण्ड शृंखला की कहानी

सीरीज की कहानी सत्ता की राजनीति पर आधारित है जिसमें दो लोगों के बीच गद्दी के लिए लड़ाई देखी जा सकती है

सामंथा का किरदार

इस सीरीज में वामिका गाबिया और सम्मान रुथ प्रभु मुख्य महिला किरदारों में हैं, जिसमें सामंथा एक राजकुमारी की भूमिका निभा रही हैं जो सत्ता संघर्ष में फंसी हुई है