अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट का खुलासा

Image courtesy: @Devgnfilm/twitter

अजय देवगन 13 साल के बाद बहुप्रतीक्षित सन ऑफ सरदार का सीक्वल 2025 को रिलीज़ होने वाला है

Image courtesy: @Devgnfilm/twitter

फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, चंकी पांडे, नीरू बाजवा अहम क़िरदार में नज़र आएगे

मुख्य कलाकार

Image courtesy: twitter

सन ऑफ सरदार का सीक्वल 25 जुलाई 2025 को दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है

रिलीज़ तारीख

Image courtesy: @Devgnfilm/twitter

सन ऑफ सरदार 2 में बहुत से मुख्य कलाकार का बाद दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव नज़र आएगे

सह कलाकार

Image courtesy: @Devgnfilm/twitter

फिल्म की शूटिंग जुलाई 2024 में यूनाइटेड किंगडम, स्कॉटलैंड में हुई है

शूटिंग लोकेशन

Image courtesy: @Devgnfilm/twitter

यूके से वीसा ना मिलने की वजह से संजय दत्त इंटरव्यू में अपनी निराशा जाहिर की, जिसमे संजय दत्त की जगह रवि किशन नज़र आएगे

संजय दत्त ने क्या कहा

Image courtesy: @Devgnfilm/twitter

फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोरा ने किया है और निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन.आर. पचीसिया, और प्रवीण तलरेजा ने किया है

निर्देशन और निर्माण

Image courtesy: @Devgnfilm/twitter

सन ऑफ़ सरदार 2 का सीधे सिद्धार्थ मलहोत्रा की परम सुंदरी मूवी से बॉक्स ऑफिस पर लड़ाई देखने को मिलेगी

बॉक्स ऑफिस क्लैश

Image courtesy: @Devgnfilm/twitter