फिल्म Coolie में रजनीकांत के साथ पांच अतिरिक्त कलाकार अपना कौशल दिखाएंगे
दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की फिल्म Coolie पूरे भारत बहुत सी भाषाओ में रिलीज होगी
कुली फिल्म एक गैंगस्टर एक्शन और थ्रिलर होने वाली है, जिसमे 6 मुख्य किरदार नज़र आने वाली है
मुख्य अभिनेता और दिग्गज अभिनेता रजनीकांत जो देवा के किरदार में नज़र आने वाले है
किंग नागार्जुन ने साइमन के किरदार में नज़र आने वाले है
मुख्य अभिनेत्री श्रुति हसन प्रीति के किरदार में नज़र आने वाले है
कटप्पा के किरदार मशहूर सत्यराज जो राजशेखर नज़र आने वाले है
मंजुम्मेल बॉयज़ के निर्माता सौबिन शाहिर दयाल में नज़र आने वाले है
अभिनेता, निर्देशक, निर्माता उपेंद्र ने कलीशा का किरदार निभाया है