Nayanthara बैंगलोर में यश के साथ बहुप्रतीक्षित फिल्म Toxic की शूटिंग में शामिल हुईं

Toxic एक गैंगस्टर एक्शन फिल्म है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

Toxic में यश और किआरा अडवाणी मुख्य किरदार में नज़र आएगे

Toxic की कहानी 1950 के दशक के ड्रग माफिया पर आधारित है

नयनतारा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आपको बस आत्मविश्वास और जूते की जरूरत है”

रिपोर्ट ये भी है कि नयनतारा यश की बहन के किरदार में नज़र आ सकती है

फिल्म 10 अप्रैल 2024 को थिएटर में रिलीज़ होने वाली है