MS Dhoni और Sachin Tendulkar के बाद अब दो बार के वर्ल्डकप विनर दिग्गज खिलाड़ी की बायोपिक आने वाली है

MS dhoni पर बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी 

सचिन सर की बायोपिक में Sachin: A Billion Dreams ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी 

अब 2 बार विश्व कप विजेताऔर मध्यक्रम के बल्लेबाज पर बन रही है

फिल्म "सिक्सर किंग" में उनके अद्वितीय सफर और क्रिकेट में योगदान को दिखने वाले है

फिल्म 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता युवराज सिंह पर बनने वाली है

फिल्म अभी तक कोई शीर्षक नहीं है, जिसको भूषण कुमार एंड रवि भागचंदका है

युवराज सिंह के जीवन में क्रिकेट करियर, कैंसर के सबसे मुश्किल सफर और उसके बाद की वापसी को देखने को मिलने वाला है

फिल्म की उपलब्धियों में 2 विश्व कप क्षण, एक ओवर में 6 छक्के, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002 शामिल आदि

3