मंत्री की बेटी बनी गोविंदा के घर की नौकरानी

आजकल सेलिब्रिटी पॉडकास्ट के दौरान अपनी कहानियां बताते हैं और वो वायरल हो जाती हैं, उसी तर्ज पर गोविंदा को लेकर भी कहानी वायरल हो रही है

जैसा की सबको पता है सुपरस्टार गोविंदा 90 के दशक के चहते सुपरस्टार थे , जिनके एक झलक पाने के लिए इंतज़ार किया जाता है

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने Time with Ankit में 90 के दशक की महिला प्रशंसकों को लेकर बताई दिलचस्प कहानी

उन्होंने बताया कि एक लड़की घर में हाउस हेल्प के रूप में काम करने का ढोंग कर रही थी| फिर बताया की वह काम करने में असमर्थ थी, तो उसपर संदेह हुआ

जब उन्हें उस महिला पर संदेह हुआ तो उन्होंने उसकी पृष्ठभूमि की जांच करवाई तो वह एक मंत्री की बेटी निकली

उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद लड़की ने सारी सच्चाई स्वीकार की और कहा कि वह गोविंदा की बहुत बड़ी प्रशंसक है