Jailer 2: रजनीकांत ने मुख्य भूमिका में टाइगर की अपनी भूमिका दोहराई

Image credit: Sunpicture/Twitter      

मुथुवेल पांडियन के रूप में रजनीकांत की वापसी

रजनीकांत एक बार फिर हिंसक किरदार में नज़र आने वाले है, जिसका प्रतिष्ठित डायलाग "टाइगर का हुकुम"

Image credit: Sunpicture/Twitter

टीज़र घोषणा

साल 2023 को आई तमिल सिनेमा की दूसरी सफल जेलर का सीक्वल की आधिकारिक घोषणा संक्रांति में हुई है

Image credit: Sunpicture/Twitter

टीज़र की समीक्षा

जेलर 2 टीजर में रजनीकांत दिखी खून-खराबा, बंदूक और तलवारबाजी से लड़ाई करते हुए नज़र आ रहे है

Image credit: Sunpicture/Twitter

टीजर का विशाल क्लाइमेक्स

जेलर 2 का टीज़र का क्लाइमेक्स में भयंकर विस्फोट और बहुत से गैंग से लड़ाई करते है

Image credit: Sunpicture/Twitter

निर्देशक एवं संगीत जोड़ी

फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है और संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है

Image credit: Sunpicture/Twitter