इंटरस्टेलर ने अपनी आगामी पुनः रिलीज के लिए अग्रिम बुकिंग में बनाया रिकॉर्ड

Image source: witter

हॉलीवुड मूवी पुन रिलीज़

साइंस ड्रामा फिल्म इंटरस्टेलर 2014 के बाद 7 फरवरी को भारत में फिर से रिलीज होने वाली है

Image source: witter

कितनी एडवांस बुकिंग की

इंटरस्टेलर ने अभी तक 1.4 लाख टिकट बेचकर 5 करोड़ की कमाई कर ली है

Image source: witter

इंटरस्टेलर की कहानी

इंटरस्टेलर की कहानी कुछ नासा के वैज्ञानिक मिलकर गृह खोजकर जीवन ढूंढ़ता है

Image source: witter

इंटरस्टेलर के कलाकार

फिल्म में मैथ्यू मैककोनाघे (जोसेफ कॉपर), ऐनी हैथवे (अमेलिया ब्रांड), जेसिका चैस्टेन (मर्फी कॉपर), अन्य कलाकार शामिल है

Image source: witter

क्या तुम्बाड को पीछे छोड़ पाएगी

तुम्बाड (38 करोड़) पुन रिलीज़ होने सबसे सफल फिल्म थी अब उम्मीद है कि इंटरस्टेलर इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है

Image source: witter