देवरा पार्ट 2 कैसी होने वाली है?

जूनियर एनटीआर की हाल ही में फिल्म देवरा पार्ट 1 रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल कर रही है

जूनियर एनटीआर की देवरा 1 ने500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, जो जूनियर एनटीआर की दूसरी सबसे सफल फिल्म बन गई है

जूनियर एनटीआर और देवरा एक्टर श्रीकांत ने देवरा पार्ट 2 के बारे में बताई दिलचस्प बातें, आप सभी को जानना चाहिए

देवरा पार्ट 2 में होने वाला है पहले से दोगुना मनोरंजन, अधिक ट्विस्ट और मसाला और अधिक एक्शन होगा, जिसमें जूनियर एनटीआर का होगा क्रेजी रोल

देवारा में श्रीकांत का किरदार का नाम रायप्पा है, जो गांव के मुखिया और थंगम (जान्हवी कपूर) के पिता की भूमिका निभा रहे हैं

देवारा में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जाहन्वी कपूर, प्रकाश राज, श्रुति मराठे, जरीना वहाब नजर आई हैं