दो पैन इंडिया फिल्म अजित कुमार की फिल्म गुड बेड अग्ली और पैन इंडिया स्टार प्रभास की द राजा साहब 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होगी
अजित कुमार की एक्शन-थ्रिलर से भरपूर विदामुयार्ची की रिलीज़ पोंगल से स्थगित कर दिया था
पोस्टर में रिलीज़ की तारीख़ के साथ साथ अजित कुमार स्टाइलिश तरीके से बैठे हुए और हाथ में बंदूक थामे हुए है
गुड बेड अग्ली एक तमिल फिल्म है जिसको लेकर बताया जा रहा है कि अखिल भारत फिल्म में रिलीज़ हो सकती है
गुड बेड अग्ली की मुख्य अभिनेत्री तृषा कृष्णन और द राजा साहब की मुख्य अभिनेत्री निधि अग्रवाल भी आमने सामने होगी
गुड बेड अग्ली एक एक्शन थ्रिलर की फिल्म है दूसरी तरफ हास्य हॉरर शैली देखने को मिलने वाला है