'देवा': शाहिद कपूर की फिल्म को सेंसर बोर्ड से कट का सामना करना पड़ा

Image credit: roykapurfilms/Instagram

देवा का प्रमाणपत्र

देवा थिएटर में जल्द ही रिलीज़ वाली होने है, जिसको सीबीएफसी ने U/A प्रमाणपत्र दिया है

Image credit: roykapurfilms/Instagram

सेंसर कट

बॉलीवुड हंगामा के हिसाब से 6 सेकंड के लिप-लॉक सीक्वेंस काटा साथ में 'गलत हाव-भाव' और अपशब्दों को परिवर्तित किया गया है

Image credit: roykapurfilms/Instagram

देवा का रन टाइम

शहीद कपूर की बाकी की फ़िल्मो की तरह ये भी 150 मिनट से अधिक 156.59 मिनट का रन-टाइम रखा गया है

Image credit: roykapurfilms/Instagram

एडवांस बुकिंग

प्रशंसको की तरफ से देवा मूवी की एडवांस बुकिंग को खोलने को कहा जा रहा है

Image credit: roykapurfilms/Instagram

कलाकार

फिल्म में पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा, गिरीश कुलकर्णी, कुब्रा सैत आदि कलाकार शामिल है