इस क्रिसमस 2024 में अलग अलग शैली की बहुत सी अखिल भारतीय फिल्म एवं क्षेत्रीय फिल्म भारत में रिलीज़ हुई है
700 करोड़ का अकड़ा पार करने के बाद आज रिलीज़ हुई हिंदी में वरुण धवन की बेबी जॉन से सीधा क्लैश देखने को मिल रहा है
20 दिसंबर को रिलीज़ हुई UI ने अभी तक 22.95 करोड़ कर लिया है वही आज रिलीज़ हुई सुदीप कीचा की मैक्स से क्लैश हो रहा है
मलयालम की 20 दिसंबर को सफल चल रही मार्को मूवी से आज रिलीज़ हुई 3D फिल्म बैरोज से बॉक्स ऑफिस क्लैश हो रहा है
अब देखने से लग रहा है कि पुष्पा 2 की वजह से बेबी जॉन में गिरावट देखने को मिल रही है, वही मार्को ने अभी भी पकड़ बना रखी है