एक योद्धा की कहानी को जीवंत करती है जो एक समर्पित अनुयायी में बदल जाता है

Image credit: @kannaappamovie/twitter

आज निर्माताओं ने कन्नप्पा के ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा से भरपूर का दूसरा टीज़र जारी किया है

Image credit: @kannaappamovie/twitter

टीजर में थिनाडू के कबीले पर हमला होता है और वह एक योद्धा की तरह अपने कबीले को बचाने की पूरी कोशिश करता है।

Image credit: @kannaappamovie/twitter

टीज़र में अक्षय कुमार, मोहनलाल और काजल अग्रवाल के किरदार को दिखाया गया है वही अंत में प्रभास के किरदार को दिखाया गया है

Image credit: @kannaappamovie/twitter

फिल्म थिएटर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ भाषाओ में 25 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है

Image credit: @kannaappamovie/twitter

फिल्म का निर्देशन ऐतिहासिक सीरियल का निर्देशक मुकेश कुमार सिंह ने किया है

Image credit: @kannaappamovie/twitter