बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर "नेचुरल स्टार" के साथ नजर आने वाली हैं

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।

जाह्नवी कपूर 'देवरा' से तेलुगू फिल्म और साउथ फिल्म में करने जा रही हैं एंट्री

Jr NTR के बाद वह राम चरण के साथ भी नज़र आने वाली है

अब वो जाह्नवी कपूर "नेचुरल स्टार नानी" के साथ भी नज़र आने वाली है

नानी की 33वीं फिल्म श्रीकांत ओडेला द्वारा निर्देशित होने जा रही है, जिसमें जान्हवी कपूर भी नजर आएंगी

साल 2024 में अभी तक 2 फिल्म रिलीज़ हो चुकी है अब उनकी पैन इंडिया फिल्म देवरा में नज़र आने वाले है

नानी ने अपनी 33वीं फिल्म के लिए Dasara निर्माताओं Sri Lakshmi Venkateswara Cinemas के साथ सहयोग करने वाले है, जो 2025 में रिलीज हो सकती है