बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल इन दिनों सुर्खियों में हैं क्योंकि वह कई फिल्मों में विलेन के किरदार में नजर आ चुके हैं
बॉबी देओल आमतौर पर लव हॉस्टल, आश्रम सीरीज, एनिमल में विलेन का किरदार निभाते हैं, एनिमल में अबरार के किरदार के लिए उन्हें काफी तारीफ मिली थी
अब बॉबी देओल फिल्म थलपति 69 में द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम लीड एक्टर थलपति विजय के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं
बॉबी देओल राजनीतिक एक्शन फिल्म थलपति69 में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं जो तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में रिलीज होने जा रही है
बॉबी देओल शिवा की फिल्म कंगुवा से तमिल सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसमें वह खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं
थलपति 69 फिल्म में बॉबी देओल और थलपति विक्ट्री के साथ पूजा हेगड़े, ममिता बैजू और कई अन्य कलाकार भी हैं।
बॉबी देओल कंगुवा, थलपति 69 के साथ-साथ हरि हर वीरा मल्लू, अल्फा, एनबीके109, और अनुराग कश्यप की फिल्म के साथ में नज़र आने वाली है