एक्ट्रेस ने बताया हीरोइन बनना है तो करना होगा ये सब

जैसा कि कई बार से एक्ट्रेस कास्टिंग काउच की घटनाएं सामने आ रही हैं, इसी बीच पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस आशा नेगी ने भी राज खोला

अभिनेत्री आशा नेगी ने हिंदी टेलीविजन, फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है, जो एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक एंकर भी हैं

आशा नेगी मशहूर टेलीविजन सीरियल पवित्र रिश्ता में काम कर चुकी हैं, उसके बाद ये है आशिकी, उन्होंने वेब सीरीज लव का पंगा, अभय (सीजन 3) में भी काम किया है

आशा नेगी ने अपने पूर्व प्रेमी अभिनेता ऋत्विक धनजानी को 7 साल तक डेट किया लेकिन अब वे दोनों अलग हो चुके हैं

आशा नेगी ने कास्टिंग काउच पर कही ये बात, कहा, “ मैं उस समय लगभग 20 साल की थी. वो लगभग मेरा ब्रेनवॉश करने की कोशिश कर रहा था और कह रहा था कि तुम इसी तरह आगे बढ़ोगी”

आगे कहा, “उसने मुझसे कहा था हीरोइन बनना है तो ये सब करना पड़ेगा. जितने भी बड़े टीवी एक्टर्स है, सभी ने ये किया है.”