गेम चेंजर के फ्लॉप होने के बाद, वह RC16 पर काम कर रहे हैं

Image courtesy: Ram Charan/Twitter

शीर्षक

राम चरण और बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर एक साथ RC16 में काम कर रहे है, जिसका नाम पेड्डी हो सकता है

Image Credit: Buchibabusana/Twitter

कहानी

123तेलुगु अनुसार, RC16 की कहानी स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है, जिसमे राम चरण खिलाड़ी की भूमिका निभा सकते है

Image Credit: Buchibabusana/Twitter

निर्देशक और म्यूजिक

बुची बाबू साना द्वारा निर्देशित RC16 में संगीत ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान ने दिया है

Image Credit: Buchibabusana/Twitter

शूटिंग अपडेट

फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 के अंत में शुरू हो चुकी है

Image Credit: Buchibabusana/Twitter

निर्माता

फिल्म का निर्माता वेंकट सतीश किलारू, समरधि बुज्जी बाबू द्वारा माइथ्री मूवी मेकर्स, वृद्धि सिनेमाज बैनर तले किया गया है

Image courtesy: Ram Charan/Twitter

कलाकार

RC16 में राम चरण, जाह्नवी कपूर के साथ साथ शिव राजकुमार, जगपति बाबू, और दिव्येंदु शर्मा भी अहम किरदार में है

Image Credit: Buchibabusana/Twitter