प्रियदर्शी और अक्षय कुमार अब अपनी पूर्व सह-अभिनेत्री के साथ एक फिल्म में काम करेंगे

Image credit: twitter

अक्षय कुमार और प्रियदर्शी लंबे समय के बाद फिर से भूत बंगला में साथ काम करेंगे जो 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी

Image credit: twitter

फिल्म में अक्षय कुमार के साथ तब्बू साथ में नज़र आने वाली है, अक्षय, प्रियदर्शी और तब्बू साल 2000 के बाद फिर साथ आने वाली है

हेरा फेरी अभिनेत्री

Image credit: twitter

Koimoi के हिसाब से तब्बू को स्क्रिप्ट पसंद आई है, जिसमे वो अहम किरदार निभाने वाली है

तब्बू किरदार

Image credit: twitter

फिल्म में हास्य के दिग्गज कलाकार परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी भी साथ नज़र आने वाले है

भूत बंगला के अन्य किरदार

Image credit: twitter

रिपोर्ट के हिसाब, भूत बंगला को एक दीर्घकालिक हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइज़ बनाने की तैयार कर रहे है, जिसके हर दो साल के बाद फिल्म रिलीज़ की जाएगी

फ्रैंचाइज़ संभावना

Image credit: twitter

प्रशंसकों अक्षय कुमार को एक बार फिर हॉरर - कॉमेडी शैली में देखने के लिए उत्साहित है

दर्शकों की प्रत्याशा

Image credit: twitter