Image credit: twitter
अक्षय कुमार और प्रियदर्शी लंबे समय के बाद फिर से भूत बंगला में साथ काम करेंगे जो 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी
Image credit: twitter
फिल्म में अक्षय कुमार के साथ तब्बू साथ में नज़र आने वाली है, अक्षय, प्रियदर्शी और तब्बू साल 2000 के बाद फिर साथ आने वाली है
Image credit: twitter
Koimoi के हिसाब से तब्बू को स्क्रिप्ट पसंद आई है, जिसमे वो अहम किरदार निभाने वाली है
Image credit: twitter
फिल्म में हास्य के दिग्गज कलाकार परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी भी साथ नज़र आने वाले है
Image credit: twitter
रिपोर्ट के हिसाब, भूत बंगला को एक दीर्घकालिक हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइज़ बनाने की तैयार कर रहे है, जिसके हर दो साल के बाद फिल्म रिलीज़ की जाएगी
Image credit: twitter
प्रशंसकों अक्षय कुमार को एक बार फिर हॉरर - कॉमेडी शैली में देखने के लिए उत्साहित है
Image credit: twitter