जिगरा टीजर की तारीफ करने के बाद आलिया भट्ट ने श्रद्धा से कही ये बात

आलिया भट्ट अपनी जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर फिल्म जिगरा को लेकर सुर्खियों में हैं, इसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है

फिल्म जिगरा भाई-बहन के भावनात्मक प्यार पर आधारित है, जिसमें आलिया अपने भाई वेदांग को जेल से रिहा करवाने की कोशिश करती नजर आ रही है

फैंस और सेलिब्रिटीज को पसंद आ रहा है फिल्म का टीजर, जेल से भागने के दुर्लभ जॉनर पर आधारित होने वाली है फिल्म

श्रद्धा कपूर ने जिगरा पर कहा, "क्या अद्भुत ट्रेलर है आलिया भट्ट, मुझे इसे भाई के साथ थिएटर में देखना चाहिए!"

श्रद्धा कपूर के इस रिएक्शन पर आलिया भट्ट ने रिप्लाई करते हुए उन्हें 'ब्लॉकबस्टर स्त्री' कहकर संबोधित किया

जिगरा फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस की 1993 की फिल्म गुमराह की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें संजय दत्त, श्रीदेवी, अनुपम खेर, राहुल रॉय मुख्य भूमिका में हैं