रेजांग ला संघर्ष पर केन्द्रित फिल्म "120 बहादुर" आ रही है 

वैसे तो भारत और पाकिस्तान पर कई फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन इस बार भारत-चीन युद्ध पर 120 Bahadur फिल्म बनने जा रही है

120 Bahadur में मुख्य किरदार फरहान अख्तर होने वाला है

120 Bahadur वर्ष 1962 में भारत और चीन, रेजांग ला की लड़ाई, के बीच हुए युद्ध पर आधारित है

120 Bahadur फिल्म 3,000 चीनी सैनिकों का सामना करने वाले 120 भारतीय सैनिकों की बहादुरी की कहानी देखने को मिलने वाला है

120 Bahadur फिल्म को रजनीश ‘रज़ी’ निर्देशन करने वाला है और निर्माण excel entertainment द्वारा किया जाएगा

फरहान अख्तर पहले भी भाग मिखा भाग जैसी सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म बना चुके हैं

फरहान अख्तर फिल्म में परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह का किरदार निभाने जा रहे हैं